Tuesday 17 June 2014

पितृदिन (फादर्स डे) के अवसरपर

पिताजी आज भी पैसे बचाते है .....
पुरानी पँट रफू करा कर पहनते जाते है, ब्रँडेड नई शर्ट देने पे आँखे दिखाते है,
टूटे चश्मे से ही अख़बार पढने का लुत्फ़ उठाते है, टोपँझ के ब्लेड से दाढ़ी बनाते है,
पिताजी आज भी पैसे बचाते है .....

कपड़े का पुराना थैला लिये दूर की मंडी तक जाते है,
बहुत मोल-भाव करके फल-सब्जी लाते है, आटा नही खरीदते, गेहूँ पिसवाते है,
पिताजी आज भी पैसे बचाते है .....

स्टेशन से घर पैदल ही आते है, रिक्शा लेने से कतराते है,
सेहत का हवाला देते जाते है ... बढती महंगाई पे चिंता जताते है,
पिताजी आज भी पैसे बचाते है .....

पूरी गर्मी पंखे में बिताते है,.. सर्दियां आने पर रजाई में दुबक जाते है,
एसी हीटरको सेहत का दुश्मन बताते है,  लाइट खुली छूटने पे नाराज हो जाते है,
पिताजी आज भी पैसे बचाते है .....

माँ के हाथ के खाने में रमते जाते है, बाहर खाने में आनाकानी मचाते है,
साफ़-सफाई का हवाला देते  जाते है, मिर्च, मसाले और तेल से घबराते है,
पिताजी आज भी पैसे बचाते है .....

गुजरे कल के किस्से सुनाते है, कैसे ये सब जोड़ा गर्व से बताते है,
पुराने दिनों की याद दिलाते है,  बचत की अहमियत समझाते है,
हमारी हर मांग आज भी, फ़ौरन पूरी करते जाते है,
अब पता लगा पिताजी हमारे लिए ही पैसे बचाते है ...

पितृदिन (फादर्स डे) के दिन सभी पिताओंको सादर प्रणाम ।
--------------------------------------------------------------------

बाप रे बाप !
एक छोटा बच्चा अपने पिताके साथ भीडसे भरे रास्तेपरसे जा रहा था । उसने अपने पितासे कहा, "पिताजी, मेरा हाथ पकडके रखिये, नही तो मै खो जाऊँगा।"
पिताने कहा, "अरे तुम्हे अगर इतनी फिक्र हो रही हो, तो तुमही मेरी उँगली थामे रखना।"
बेटेने कहा, "नही, शायद मेरा ध्यान इधर उधर गया तो मै आपकी उँगली छोड दूँगा, मगर चाहे कुछभी हो जाये,आप कभीभी मेरा हाथ नही छोडेंगे।"
.
.
.
दूसरे एक बच्चेको उसके पिताने एक टेबलपर खडा किया और नीचे कूदने कहा। बोले, "डरो मत, मै हूँ ना।"
बच्चा कूद पडा, मगर बापने उसे पकडाही नही। वो औंधे मुँह गिर पडा।
पिताने उसे पूछा, "बेटा, तुमने इससे कौनसी सीख ली?"
बेटेने कहा, "अपने बापपरभी कभी भरोसा नही करना चाहिये।"
पिताने कहा, "बिलकुल सही कहा। अब तुम अच्छी तरहसे धंदेको सम्हालोगे।"

No comments:

Post a Comment