Friday 10 January 2014

कुछ अटपटी सोच

इस अटपटी सोचपरभी थोडा गौर कीजिये ..  और छोड दीजिये।


१. मै तो हमेशाही शराबको ना कहता हूँ .... क्या करूँ, वो मेरी सुनतीही नही।
२. तलाककी एक बहुत अहम वजह है ...... शादी
३. अगर हर कोई चीज आपके रास्तेमे रोडे बन रही है ..... आप गलत रास्तेपर चल रहे होंगे।
४. सुरंगकी छोरसे आनेवाली रोशनी .... आ रहे ट्रेनके हेडलाइटसे आ रही हो।
५. जीनेकी कोई गारंटी नही है ... पहले पकवान (स्वीट डिश) खालो।
६. मुस्कुराते रहो .... दूसरे लोग उसकी वजह ढूँढनेमे लगे रहेंगे।
७. जमीनमे पैर गाडकर खडे रहोगे तो ... पजामा कैसे पहनोगे?
८. आप समयके पाबंद रहोगे तो ...... उसे देखनेवाला वहाँपर कोई भी नही होगा.
९. अगर किसीको कन्व्हिन्स कर नही सकते तो ..... उसे कन्प्यूज करो।
१० .गिरते समय कोई मरता नही .... अचानक गिरना रुक जानेसे जाती है।
११. जब तक यशकी चाभी मेरे हाथ आ जाती है .. किसीने ताला बदला होता है।
१२ यशकी ओर जानेवाला मार्ग ... हमेशा उसपर काम चल रहा होता है।

No comments:

Post a Comment